Ad Code

Responsive Advertisement

Top place visit in Chitrakoot 2025

नमस्ते दोस्तों काफी लोगों को दर्शन करना पसंद होता है और अगर आप ट्रैवल करते हो तो आपके सामने चित्रकूट का नाम तो आया होगा और आप लोग यह नाम तो सुने होंगे क्योंकि इसकी गाथा रामायण में की गई है जो बहुत ही दिव्य स्थान है.
आज मैं इस पोस्ट में चित्रकूट का संपूर्ण दर्शन कराने वाला हूं कैसे जाना है कहां रहना है किस से सावधान रहना है कहां-कहां घूमना है तो इस पोस्ट को पढ़िए.
यह हमारी पोस्ट नहीं में विषयों को कवर करेगी
चित्रकूट का महत्व
चित्रकूट में रहने का स्थान
चित्रकूट घूमने का स्थान
कुल खर्चा ,कैसे जाएं ,कब जाएं, कहां रुके

चित्रकूट का महत्व 
 चित्रकूट की गाथा को रामायण में लिखा गया है कहां जाता है कि चित्रकूट में भगवान श्री राम लक्ष्मण और सीता जी ने अपने वनवास चित्रकूट में ही गुजारे थे आपको यकीन ही नहीं होगा कि चित्रकूट कितना पवन जगह है.

चित्रकूट में ही माता सती अनसूया जी ने ब्रह्मा विष्णु और महेश जी का पालन पोषण किया था चित्रकूट में आज भी ऐसी शक्तियां हैं अगर आपकी तो घूमने जाते हो तो आपका मन काफी खुश हो जाएगा.

 चित्रकूट में आप ट्रेन बस से भी जा सकते हो अगर आप ट्रेन से जाते हो तो आपको कर्वी रेलवे स्टेशन मिलेगा जो लगभग चित्रकूट 8 किलोमीटर दूर है.

आप चित्रकूट में बस और ट्रेन दोनों से जा सकते हैं

✈️ दोस्तों अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हो तो प्रयागराज एयरपोर्ट से लखनऊ एयरपोर्ट से जा सकते हो क्योंकि चित्रकूट में अभी एयरपोर्ट बनाया लेकिन चालू नहीं हुआ है जो चित्रकूट के पास में ही एयरपोर्ट है.

चित्रकूट का संपूर्ण दर्शन
गुप्त गोदावरी दर्शन
सती अनसूया दर्शन
स्फटिक शिला दर्शन
आरोग्य धाम दर्शन
कामतानाथ परिक्रमा
रामघाट दर्शन
हनुमान धारा दर्शन
धारकुंडी आश्रम

1- गुप्त गोदावरी दर्शन
दोस्तों अगर आप चित्रकूट में गए हो तो सबसे पहले आपको गुमशुदा और इस दर्शन कराना स्टार्ट करता हूं.

अगर आप गुप्त गोदावरी में दर्शन करने जाते हो तो आपको वहां पर ₹25 रुपया एक यात्री का टिकट लगता है काउंटर से टिकट कटाना पड़ेगा दर्शन के लिए आपका टिकट कट जाएगा इसके बाद आप सबसे पहले प्रथम गुफा में जाएंगे.

प्रथम गुफा में आप को राम दरबार ,धनुष कुंड, खटखटा चोर, सीता कुंड के दर्शन मिलेंगे

प्रथम गुफा में आपको इतने ही कुंड का दर्शन होगा इसके बाद आपको जिस मार्ग से गए थे उसी मार्ग में वापस लौटना पड़ेगा दूसरी गुफा जाने के लिए.

दूसरी गुफा की ओर जाते वक्त आपके सामने प्राचीन मूर्ति पंचमुखी भगवान जी की दिखेगी बहुत ही दिव्य मूर्ति है इसका दर्शन जरूर करें.


ध्यान रहे पंचमुखी भगवान की केवल आधी परिक्रमा की जाती है आधी परिक्रमा करते हुए आपको दूसरी गुफा में प्रवेश करना है.

दूसरी गुफा में आपको राम लक्ष्मण को ने दिखाई देगा जहां भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी स्नान करते थे.

आपको मां को तो बताओ जी के गुफा के अंदर की जड़ की एक और महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहा हूं अगर आप लोग ठंडी के महीने में जाते हो तो गुफा के अंदर का जल आपको गर्म मिलेगा, अगर आप गर्मी के महीने में जाते हो तो वही गुफ के अंदर का जल आपको ठंडा मिलेगा.

गुप्त गोदावरी में आपको नीचे भोजन करने के लिए होटल मिल जाएंगे आपको ₹50 से ₹100 थाली भोजन मिल जाएगा भरपूर .
आपको रहने के लिए धर्मशाला या फिर वहां से 5 या 10 किलोमीटर के आसपास होटल मिलेगा आप रुक सकते हैं

होटल नाम
इस लिंक ओपन करिए 👉 रुद्रा होटल
                                 👉होटल चित्रकूट दर्शन
 

गुप्त गोदावरी से दर्शन करने के लिए लिए टेंपो मिल जाएगी

वीडियो देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करिए


2- सती अनसूया दर्शन

सती अनसूया में आप दिन में ही दर्शन कर सकते हो आपको वहां पर होटल मेरे को नहीं जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योंकि यह जंगलों के बीच में ही माता सती अनसूया जी का मंदिर है.
सती अनसूया में आपको बहुत सारे दर्शन मिलेंगे वहां पर बंधुओं को खिलाने के लिए आपको चने मिलेंगे आप खिला दीजिएगा लेकर के इसके लिए आप वहां पर मछली को भी खिला सकते हैं.


3- स्फटिक शिला दर्शन 
सती अनसूया का दर्शन करने के बाद आपको अगला दर्शन स्फटिक शिला है दोस्तों स्फटिक शिला में आज भी श्री राम और लक्ष्मण भगवान के पैर के निशान है. 

4-आरोग्यधाम दर्शन

स्फटिक शिला दर्शन करने के बाद आपको आरोग्यधाम में जाकर स्नान कर सकते हो आप लोग आरोग्यधाम में आप जाकर के घूम सकते हो बहुत ही मनोरम दृश्य है माना जाता है कि आरोग्यधाम में जड़ी बूटियां बहुत.

5-कामतानाथ परिक्रमा
आरोग्य धाम का दर्शन करने के बाद आप कामतानाथ जी का दर्शन करके कामतानाथ भगवान का परिक्रमा करना है आपको कामतानाथ की परिक्रमा करने से संपूर्ण चित्रकूट का दर्शन का एक अंश‌ पूरा हो जाता है आपको एक बात बता दूं कि परिक्रमा की लंबाई 5 किलोमीटर है लेकिन जब आप परिक्रमा करोगे तो आपको पता ही नहीं चलेगा कि कब टाइम चला गया.

परिक्रमा करते वक्त आपको लक्ष्मण पहाड़ी दिखेगी आप वहां दर्शन करने जा सकते हो और लक्ष्मण पहाड़ी पर जाने के लिए आपको लिफ्ट सुविधा भी दी गई है आपने भी जा सकते हैं.
जब आप करताना जी की परिक्रमा कर लेते हो इसके बाद आपको कामतानाथ में ₹10 का भरपूर भोजन मिल जाएगा नगर परिषद की ओर से वहां पर जा करके पूछ लीजिएगा किसी से

6-रामघाट दर्शन

भगवान कामतानाथ की परिक्रमा करने के बाद आप रामघाट का दर्शन कर लीजिए जो बहुत ही प्रसिद्ध जगह है चित्रकूट का चित्रकूट के राम घाट में गंगा नदी का दर्शन कर सकते हैं रामघाट में आप नाव पर बैठकर यात्रा कर सकते हैं.
रामघाट में एक हनुमान जी की बड़ी मूर्ति भी है।

7-हनुमान धारा

रामघाट का दर्शन करने के बाद आप हनुमान धारा का दर्शन कर सकते हो.
हनुमान धारा में आपको दर्शन करने के लिए लिफ्ट मिल जाएगी आप लिफ्ट से भी जा सकते हो या फिर पैदल भी जा सकते हो.
हनुमान धारा में आपको मोतीचूर लड्डू यानी शुद्ध घी का लड्डू चढ़ाया जाता है.
हनुमान धारा में शीतल जल आपको मिलता है ठंडा जल मिलेगा.
हनुमान धारा में आपको सीता रसोई देखने को मिल जाएगी यहां माता सीता खाना बनाती थी.

8-धारकुंडी आश्रम
धारकुंडी आश्रम बहुत ही अच्छा देखने में लगता है वहां पर बहुत सारे आपको ग्रंथ मिल जाएंगे पढ़ने के लिए और हां पर 108 ब्राह्मणों ने यज्ञ किया था.
धारकुंडी आश्रम में जब महाभारत में पांडव के चारों पुत्र यक्ष का जवाब बिना दिए तालाब का पानी पी कर बेहोश हो गए थे वहां पर हुआ तालाब है.


 चित्रकूट घूमने के लिए आप अगस्त से दिसंबर तक जा सकते हो दर्शन करने तो आप कभी भी जा सकते हो हर दम दर्शन खुला रहता है लेकिन अगस्त से दिसंबर के बीच काफी अच्छा दृश्य देखने को मिलेगा पहाड़ों का दृश्य।

‌।।उम्मीद करता हूं आपको यह हमारी पोस्ट अच्छी लगे होगी अगर अच्छी लगे तो आप शेयर कर सकते हो ।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ