Zoho Mail आजकल के डिजिटल युग में ईमेल हर बिजनेस के लिए जरूरी होता है या पर्सनल उसे के लिए भी जरूरी होता है यह कम्युनिकेशन के लिए बहुत अच्छा हिस्सा है एक सुरक्षित है इस डाटा आपका इधर-उधर जाने की दिक्कत नहीं रहता और जीमेल का होना बहुत जरूरी है और भारत में जीमेल के नाम से ही Zoho Mail आया है और इंडिया में काफी ज्यादा इसका उपयोग हो रहा है आज की इस पोस्ट में आपके संपूर्ण जानकारी हिंदी में मिलने वाली है काफी सरल भाषा में।
✅Zoho Mail क्या है ?
आजकल के डिजिटल युग में ईमेल हर बिजनेस और पर्सनल कम्युनिकेशन का आम हिस्सा बन चुका है जो कि आपकी जरूरत की हर चीज करता है जैसे आपको किसी को डॉक्यूमेंट भेजने हो मैसेज करना हो आसानी से आप जीमेल से भेज सकते हो Zoho Mail किसी प्रकार का है जिसको इंडिया ने लांच किया है और यहां सुरक्षित और विज्ञापन फ्री यानी इस पर कोई भी विज्ञापन नहीं आएगा अब आसानी से आप इसका उसे कर सकते हो इंडिया में रखकर या कहीं भी कर सकते हो और आपकी हर आवश्यकता को जो वह मेल पूरा करेगा जो आप पहले जीमेल पर करते थे वह हर फीचर्स इसमें है उससे एडवांस फीचर्स है।
🔒Zoho Mail एक सुरक्षित,तेज , और विज्ञापन मुक्त ईमेल होस्टिंग प्लेटफार्म है जिसे भारतीय कंपनी Zoho Corporation ने बनाया है यह प्लेटफॉर्म खास तौर पर प्रोफेशनल यूजर्स, बिजनेस और आर्गेनाइजेशन के लिए डिजाइन किया गया है।
कुछ फीचर्स दिए गए हैं-
▪️ कोई भी किसी प्रकार का विज्ञापन नहीं।
▪️Secure & Encrypted पूरी तरह से है।
▪️ Custom Domain email यानी आप अपने हिसाब से जिस नाम से चाहे उसे नाम से जीमेल आईडी बना सकते हो।
▪️Mobile App Support चाहे एंड्रॉयड फोन/आईफोन हो सभी में सपोर्ट करता है।
▪️Collaboration Tools जैसे (Notes,Calendar,Tasks) आदि।
✅Zoho Mail की मुख्य विशेषताएं?
🔸🛡️100% विज्ञापन मुक्त और सुरक्षित-Zoho Mail अपने यूजर डाटा को किसी भी तरह के विज्ञापन के लिए इस्तेमाल नहीं करता इसमें दो स्तरीय सुरक्षा (Two-factor authentication) और डाटा सुरक्षित किया गया है।
🔸Costom Domain Email -इसमें आप अपने हिसाब से एक कस्टम ईमेल आईडी बना सकते हो जिस नाम से चाहे उसे नाम से, यह ईमेल आपके ब्रांड की प्रोफेशनल इमेज को मजबूत करता है।
🔸Mobile Friendly interface - Zoho Mail Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है इसका इंटरफेस काफी क्लीन और यूजर फ्रेंडली होता है जिसके चलते आप कहीं भी घूमते फिरते ईमेल को मैनेज कर सकते हो ईमेल कर सकते हो किसी को।
🔸 Multiple Accounts And Migration Support-यदि आप Gmail,Outlook, या किसी अन्य ईमेल सेवा से Zoho Mail प शिफ्ट होना चाहते हो तो Zoho Mail आपको आसान करने के लिए Migration Tool देता है।
✅Zoho Mail डाउनलोड कैसे करें?
डाउनलोड करने के लिए कुछ तरीके है जिसको अपना कर डाउनलोड कर सकते हो ।
▪️इसके लिए आपको play store तो जाना होगा वहां पर आपको सर्च करना है Zoho Mail जैसे ही आप लोग सर्च करोगे आपके सामने कुछ इस तरह से इंटरफेस आ जाएगा वहां पर अब एप्स दिखने लगेगा आप उसको डाउनलोड कर सकते हो।
🔸Direct लिंक से अब डाउनलोड कर सकते हो।
✅Zoho Mail पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं?
▪️ Zoho Mail की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
▪️ Sign Up for Free के बटन पर क्लिक करें।
▪️ अपना नाम, मोबाइल नंबर, और पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाएं।
▪️ अपनी जरूरत के अनुसार Free plan ya Pad planb चुने।
▪️ अगर आप Custom Domain Email चाहते हैं तो अपना Domen कनेक्ट करें।
▪️DNS सेटिंग अपडेट करके ईमेल को सक्रिय करें।
▪️ इसके बाद आप अपने नए ईमेल पते से मेल भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं आपका जानकारी पसंद आई होगी अगर जानकारी पसंद आए तो हमारी वेबसाइटwww.jankarikila.com को फॉलो जरूर करिएग
और हां इस पोस्ट को और शेयर कीजिए क्योंकि इंडिया का एप्स है और इंडिया के लोग इसको जरुर डाउनलोड करें।। जय हिंद।।
0 टिप्पणियाँ