Ad Code

Responsive Advertisement

CTET पास कैसे करें संपूर्ण जानकारी हिंदी में

CTET एक ऐसा परीक्षा जिसमें लाखो बच्चे इस एग्जाम में बैठते हैं और क्वालीफाई बहुत कम बच्चे हो पाते हैं ऐसा क्यों होता है कैसे पास करें इसकी संपूर्ण जानकारी आपको मिलने वाली है प्रूफ के साथ।
CTET एक ऐसा एग्जाम है जो सिर्फ रखने से पास कभी नहीं होपओगे यह समझने योग्य परीक्षा‌ जब तक आप क्वेश्चन को समझेंगे नहीं चाहे आप कितना भी पढ़ लीजिए इस परीक्षा को क्वालीफाई नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको एक स्ट्रेटजी बनाने पड़ेगी और सही तरीके से पढ़ाई करनी पड़ेगी आज मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि सीटेट पास करना बहुत आराम से हो जाओगे।

CTET यह एक सेंट्रल लेवल पात्रता परीक्षा एग्जाम है सही तरीके से अगर समझ जाओगे और उसी अनुसार अगर आप लोग पढ़ाई कर लेते है तो आप इस परीक्षा को जरूर पास कर लोगे इसके लिए कुछ स्टेप्स है जिनको आप फॉलो करके आसानी से एग्जाम निकाल सकते हैं। 

 🔹CTET परीक्षा पास के तरीके?

सिलेबस की जाचाहिए ?
जब तक आप चाहे कोई भी एग्जाम की तैयारी करें आपको सिलेबस की जानकारी अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए की एग्जाम में किस विषय से कितने नंबर का,किस टॉपिक से कितने नंबर का क्वेश्चन आता है। इसके लिए आपको सिलेबस के सही तरीके से प्राप्त कर लेना चाहिए।
 संपूर्ण सिलेबस के  आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

पढ़ाई कहां से करें 
पढ़ाई करने के लिए आप सबसे पहले कोई अच्छा सा टीचर पकड़ लीजिए यानी कोई भी यूट्यूब चैनल जो आपको अच्छा लगे उसका वीडियो देखिए और पढ़ाई करिए जरूरी नहीं है कि आप इधर-उधर भटकते रहते हैं और आप कोई भी टॉपिक पढ़िए उसे टॉपिक को पूरी तरह से करिए और उसकी प्रेक्टिस करिए इसके लिए मैं जहां से पढ़ाई किया था अपना एक्सपीरियंस बता रहा हूं
मैं तो कोई भी कोचिंग नहीं लिया ना ही कोई कोर्स ऑनलाइन खरीदा हूं मैं केवल वीडियो देखी थी सचिन सर की आप लोग जिस भी टीचर की अच्छी लगी कटेंट
 उसे टीचर का वीडियो देखिए और पूरी तरह मन लगाकर पढ़ाई के लिए मैं आपको कुछ यूट्यूब लिंक दे रहा हूं जो कि आपको ctet एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए हेल्पफुल रहेगा 

CTET फेल होने का असली कारण? 
इस एग्जाम में फेल होने का असली कारण यह है कि लोग पढ़ाई तो कर लेते हैं लेकिन प्रैक्टिस‌न ही किए रहते हैं जिसकी वजह से एग्जाम में आप अधिकतर अगर 100 लड़के पेपर देते हैं तो उसमें से 85 लड़के यही बोलेंगे कि टाइम मैनेजमेंट नहीं हो पाया इसका असली कारण है कि आप लोग प्रेक्टिस नहीं करते हो जितना आप लोग प्रेक्टिस करोगे उतना टाइम आपका मैनेज हो जाएगा एग्जाम हॉल में क्योंकि सीटेट में जो भी क्वेश्चन पूछता है वह समझ आधारित रहता है और काफी ज्यादा लंबा क्वेश्चन देता है। जिसकी वजह से लोकेशन पढ़ते ही रह जाते हैं और आंसर सही से नहीं दे पाते अंतिम समय में आते-आते उनका क्वेश्चन छूट जाता है इसलिए आप लोगों को ज्यादा जरूरी है की प्रैक्टिस खूब करिए। 

🔹पुराना पेपर सॉल्व करें?
CTET के जितने भी पेपर हो चुके हैं उन सभीपश्नों को
आप हल कर लीजिए एक बार क्योंकि जब भी आप पुराना पेपर को सॉल्व करते हो तो आपको पता चल जाता है कि क्वेश्चन का लेवल किस टाइप का आया है।

🔹CTET परीक्षा पास करने के तरीके?
इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको सबसे पहले जानना कैसे पढ़ाई करें इसके लिए सबसे पहले आप लोग बाल मनोविज्ञान को पढ़िए। क्योंकि जब आप बाल मनोविज्ञान पढ़ लोगे तो आपके एग्जाम में 75 नंबर का शिक्षण पूछता है 150 नंबर का क्वेश्चनआता है जिसमें से आपका 75 नंबर कंटेंट से आएगा इसके अलावा 75 नंबर का शिक्षण पूछता है।

📢फ्री में 15 नंबर पाने का तरीका?
आप लोगों के मन  सवालआता होगा कि नंबर मैं आपको बता दूं कि आपकी एग्जाम में भाषा से क्वेश्चन भी आता है ।
भाषा एक(1) तो आप हिंदी ले लेते हो।
भाषा दो ( 2)आप चाहे संस्कृत या इंग्लिश ले सकते हैं। यहां पर मैं जो भाषा दो ( 2) में संस्कृत लेते हैं उनकी बात कर रहा हूं। उनके लिए फ्री में नंबर मिलने वाला है क्योंकि किसी को संस्कृत ज्यादा समझ नहीं आती है

भाषा दो ( 2)आप चाहे संस्कृत या इंग्लिश ले सकते हैं। 
भाषा दो में आपके प्रश्न संख्या121से 150 वाकाक्वेश्चन करना है भाषा दो में यह बहुत जरूरीसारे क्योंकि बहुत सारे लड़के ही गलती कर देते हैं कि इसलिए आपको यह नंबर जरूर याद करना है एग्जाम हॉल में क्वेश्चन संख्या पर विशेष ध्यान देना है

🔹15 नंबर फ्री पानी का तरीका?

यह नंबर पर पानी के लिएआपको थोड़ा सा एग्जाम हॉल में दिमाग लगाना इसके लिए आप‌ लोग हिंदी भाषा वाले क्वेश्चन संख्या 136 से लेकर 150 तक का हिंदी में जो शिक्षण वाला क्वेश्चन है । वह सारा संस्कृत वाला शिक्षण क्वेश्चन से मैच करता है अगर आपको संस्कृत समझ में आई तोआप लोग फायदा उठा फ्री में आपको 15 नंबर शिक्षण वाला  क्वेश्चन मिल जाएगा।

ℹ️ध्यान दें
आपके एग्जाम हाल में भाषा  भाषा का क्वेश्चन संख्या जरूर देखना है इसको गलती मत करना नहीं तो आपका सीधे से सीधे इस नंबर कट जाएगा जो मैं ऊपर समझाऊं की भाषा एक में इस नंबर से इस नंबर तक दिया रहेगा 
भाषा एक में हिंदी 91से120संख्या तक

भाषा दो संस्कृत में आपको संख्या121से 150 संख्या तक
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर जानकारी पसंद आए तो हमारी वेबसाइट www.jankarikila.com को फॉलो जरूर करिए।

📣लोगों यह भी सवाल पुछा है?
🔹सीटेट की परीक्षा कब होगी? 
   👉8 फरवरी को। 
🔹 सीटेट परीक्षा में माइनस मार्किंग है?
👉 नहीं 
🔹 सीटेट परीक्षा पास करने के लिए  कितना नंबर 👉चाहिए?
👉सामान्य वर्ग के लिए 60% (90 अंक) और ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 55% (82 अंक) निर्धारित किए गए हैं।
🔹ctet वैधता कितनी‌ है?
👉lifetime 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ