Ad Code

Responsive Advertisement

डायरेक्ट भर्ती अमूल फ्रॉड है प्रयागराज में लगाया गया पोस्टर

डायरेक्ट भर्ती अमूल फ्रॉड निकला  प्रयागराज में इसका पोस्टर लगाया गया है जो की पूरी तरह से फ्रॉड लगाया गया है मैं इसका खुद प्रूफ आपको दिखाऊंगा और मेरा रिक्वेस्ट है कि शासन को इस पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
आज मैं आपको एक सच्ची जानकारी  देने जा रहा हूं डायरेक्ट अमूल भरती का विज्ञापन पोस्टर में निकालकर प्रयागराज शहर में जगह-जगह चश्पा किया गया है मैं चाहता हूं कि प्रयागराज में हजारों युवा छात्र तैयारी करते हैं और दूसरे युवा शिकार ना बने इसका ठगी है एक तरह का मैं आपको पूरा प्रूफ दिखाऊंगा आज और आपको देखकर आपकी आंखें खुल जाएगी, मैं इस नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज किया आप लोग नीचे स्क्रीनशॉट देख लीजिए व्हाट्सएप का
फिर व्हाट्सएप पर उन्होंने एक फॉर्म भेजा फोन के नीचे कर कोड भी भेजा पेमेंट करने के लिए बोला गया 650 रूपया 
व्हाट्सएप पर दूसरे नंबर से मैसेज आता है यह दूसरा नंबर है नीचे दिया गया है 
मोबाइल नंबर 7703044920
फिर डायरेक्ट मोबाइल में कॉल आएगा और बोला जाएगा कि आपका यूनिफॉर्म आपको दिया जाएगा जिसमें से आप 2150 रुपए हमारे अकाउंट में डाल दीजिए और आपका यूनिफॉर्म आपका एड्रेस पर पहुंच जाएगा और वह बोलेगा कि जूते का साइज बता दीजिए शर्ट का साइज और पैंट का साइज और बोला जाएगा कि आपको आईडी कार्ड भी उसी पार्सल में आएगा फिर आप जब यूनिफॉर्म लेकर आओगे तो आपका ₹2000 वापस आ जाएगा और डेढ़ सौ रुपए डिलीवरी चार्ज काट लिया जाएगा, और बोला जाएगा कि एक सदा कागज में अपना एड्रेस दे दो और अपनी एक फोटो भेज दो लेकिन यह सब फ्रॉड है आपसे पैसा ले लिया जाएगा दोबारा आपका फोन ही रिसीव नहीं करेगा वह लोग।

उम्मीद करता हूं आप लोग इस न्यूज़ को जितना हो सके उतना लोगों के पास शेयर करिए जिससे किया कंपनी यानी फेक पोस्टर अमूल डायरेक्ट भर्ती का वह और लोगों से पैसा न लूट पाए।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ