आजकल पानी जहां नहीं मिल रहा है वहां पर दारू की बोतल मिल रही है इसका खास वजह सरकार है क्योंकि सरकार को नशे से ज्यादा पैसा मिलता है। क्या आपने कभी सोचा है और सरकार को जितना नशे से ज पैसा मिलता है उससे कई गुना सरकार पैसा के इलाज के लिए पैसा खर्च कर देती है जैसे ज्यादा नशा करने से लोगों के फेफड़े खराब हो जाते हैं तरह-तरह के कैंसर होने लगते हैं और इसकी दवा सरकार खुद करती है सरकारी अस्पताल में तो आप लोगों का माल लगा लीजिए कि कितना पैसा सरकार खर्च करती है नशे वाले मरीजों के ऊपर आपको कभी लगता है कि सरकार ऐसा क्यों कर रही है आज सारी जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिलेगी आप लोग पूरा पोस्ट करेंगे तभी आप लोग पूरी बात को समझेंगे।आजकल पानी जहां नहीं मिल रहा है वहां पर दारू की बोतल मिल रही है इसका खास वजह सरकार है क्योंकि सरकार को नशे से ज्यादा पैसा मिलता है। क्या आपने कभी सोचा है और सरकार को जितना नशे से ज पैसा मिलता है उससे कई गुना सरकार पैसा के इलाज के लिए पैसा खर्च कर देती है जैसे ज्यादा नशा करने से लोगों के फेफड़े खराब हो जाते हैं तरह-तरह के कैंसर होने लगते हैं और इसकी दवा सरकार खुद करती है सरकारी अस्पताल में तो आप लोगों का अनुमान लगा लीजिए कि कितना पैसा सरकार खर्च करती है नशे वाले मरीजों के ऊपर आपको कभी लगता है कि सरकार ऐसा क्यों कर रही है आज सारी जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिलेगी आप लोग पूरा पोस्ट पढ़ेगे तभी आप लोग पूरी बात को समझेंगे।
खासकर इसका ग्रामीण और गरीब लोगों में असर ज्यादा पड़ता है क्योंकि वहां के लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते हैं और नशे का शिकार बनते जा रहे हैं और नशे में अपना पूरा धन दौलत धीरे-धीरे गवा रहे हैं।
आज हम इसी बात पर चर्चा करने जा रहे हैं कि नशे की लत कैसे लगती है तो सबसे पहले हमें बता दें कि या तो नशा वही व्यक्ति करता है जो कम पढ़ा लिखा है पढ़े-लिखे लोग भी नशे करते हैं लेकिन उनके पास पैसा रहता है उनका कुछ होता ज्यादा नहीं है इसका असर खासकर ग्रामीण और गरीब लोगों पर पड़ता है जो कि अपना घर दौलत खेत बेचकर दारु पीने लगते हैं।
नशे की आदत कैसी लगती है
जहां तक मेरा अनुमान है कि नशे की आदत तब लगती है खासकर दोस्त नशे की आदत डलवा देते हैं जैसे दोस्त या बोलते हैं कि चलो मेरे पैसे से आज पी लो और सबसे पहले आपको खूब पिलाएंगे दारू अपने पैसे से पिलाएंगे और आप समझेंगे नहीं धीरे-धीरे आपको इसकी आदत पड़ जाएगी तब आपके दोस्त नहीं पिलाएंगे तब तो आप खुद दारु पीने लगते हैं और यह मैंने अपनी आंखों से 80% लोगों को देखा है आप लोग के सामने हैं मैं यहां कोई गलत बात नहीं बता रहा हूं।
कुछ लोगों का मानना होता है कि दारु पीने से पूरा टेंशन भूल जाते हैं इसी वजह से वह लोग दारू पीते हैं लेकिन साइंस का रीजन है कि जब आप ड्रिंक कर लेते हो तो आपका जो मस्तिष्क है ड्रिंक करते ही वह ब्लॉक हो जाता है यानी काम करना बंद करता है कुछ समय के लिए जब तक नशा रहेगा आपके शरीर में – उदाहरण कि आप लिए आप लोग समझ लीजिए कि जैसे भी कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए सीपीयू जरूरी होता है और सीपीयू का वायर कट जाए तो कंप्यूटर कुछ वर्क नहीं कर पाएगा। ठीक उसी तरह आपका दिमाग हो जाता है दारु पीने से और आप लोग समझ नहीं पाते हो जब तक नशा रहेगा तो आप लोगों का दिमाग नहीं काम करेगा कुछ लोग सोने लगते हैं, कुछ लोग पास्ट फ्यूचर अपना भूलकर वर्तमान में राजा की जिंदगी जीने लगते हैं दारू पीकर और अक्सर मैं अपने आंखों से देखा हूं ।
ज्यादा पैसा होना भी हमारे हिसाब से लगता है कि लोग दारु पीने लगते हैं लेकिन ऐसा 100%सही नहीं है कुछ लोगों के पास पैसा होने के बावजूद भी दारू नहीं पीते हैं
समिति आप लोगों के लिए बहुत मैटर करती है कि आपके एरिया में जिस तरह के लोग रहेंगे आप लोग वैसे ही धीरे-धीरे बनते जाओगे सभी लोग नहीं लेकिन कुछ लोगों को छोड़कर 80% लोग यही प्रभाव पड़ने लगता है कि अगर आपके इलाके गांव में ज्यादा दारु पीने वाले लोग रहेंगे तो धीरे-धीरे आप भी ड्रिंक करने लगोगे।
लेकिन यह 100% गलत है मेरे साथ ऐसा हो चुका है मेरे को तो कुछ नहीं हुआ मैंने आज तक ड्रिंक नहीं किया जब मैं 12वीं पास किया था इसके बाद मेरे पास थोड़ा फाइनेंशियल कमी होने के कारण यानी पैसा रुपए की कमी होने के कारण मैं गोवा में जाकर वेटर की जॉब की थी मैं आपको खास बातें बता दूं कि मेरे साथ जो भी स्टाफ रहता था उसमें से 100% में से 90 %लोग जब भी रूम में आते थे तो दारू पीकर आते थे लेकिन यह 100% सही है मेरे सामने रहते थे वह लोग और मै आज तक दारु नहीं पिया ना कभी जिंदगी में नशा करूंगा।
माता-पिता के कारण भी लड़के दारु पीने लगते हैं
जब आप लोग दारू पीते हो तो आपका लड़का देखा है कि पापा हमारे ड्रिंक कर रहे हैं तो धीरे-धीरे वह भी करने लगेगा और आप लोग बाद में उसके बोलोगे कि दारू के पीते हो या आपकी गलती है आप लोग जब पीते हो कुछ लोग होते हैं ऐसे अपने को ज्यादा समझ,ने लगते हैं इसलिए अपने घर वालों के सामने, अपने बीवी के सामने, अपने बच्चों के सामने खुद घर जाकर ड्रिंक करते हैं यह बहुत गलत है और आपका सर्वनाश होना आता है।
आप लोग उदाहरण ले लीजिए बिहार में इतने लोग ड्रिंक करते हैं बिहार इसलिए गरीब बना है लेकिन धीरे-धीरे आप बिहार सुधार रहा है क्योंकि वहां पर अब शिक्षा आने लगी है धीरे-धीरे ।
दारु पीने से नुकसान
नशे की लत में आजकल लोग जगह-जगह पर एक्सीडेंट हो रहे हैं और अपनी जान गवा रहे हैं इतना ही नहीं लोग बीमार हो रहे हैं तरह-तरह के कैंसर फैल रहे हैं कहीं पर गिर के मर रहे हैं नशे के कारण क्योंकि उनको पता ही नहीं चलता कहां चल रहे हैं गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया आदित्य रोड पर आप लोग देखते होंगे कि जितने भी एक्सीडेंट होते होंगे उसमें से 30% केवल नशे वाले ही होते हैं लोग।
🔸नशे की आदत कैसे छुड़ाएं
नशे की आदत छुड़ाने के लिए आपको शिक्षित होना पड़ेगा और वहां के जो शिक्षित लोग हैं उनको लोगों को बताना पड़ेगा यह काफी ज्यादा मुश्किल है लेकिन धीरे-धीरे अगर आप लोग कोशिश करेंगे तो आपके यहां के लोग सुधरेंगे तो उनकी जिंदगी बन जाएगी उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसे ही जानकारी पाने के लिए Jankarikila.com को फॉलो करें और यह जितना हो सके लोगों के पास शेयर करिए अगर आपकी इच्छा हो तब
मैं जैसे-जैसे इनफॉरमेशन इकट्ठा करता जाऊंगा इस पोस्ट में और जानकारी जोड़ता जाऊंगा।
0 टिप्पणियाँ