Lucent GK Book एक ऐसी बुक है जो हर एग्जाम में ऐसे क्वेश्चन उठाते हैं और चाहे कोई भी कोई भी कंपटीशन वाली परीक्षा हो इससे क्वेश्चन फसना ही फसना है पूरा मैं नहीं बोल रहा हूं कि पूरा इसी से क्वेश्चन आएगा लेकिन इससे क्वेश्चन आते हैं जो आपको आगे चलकर काफी ज्यादा हेल्पफुल रहेंगे अगर आपको फैक्ट बनेगा तभी आप कहानी बनाकर पढ़ सकते हो और लुसेंट बुक फैक्ट बेस्ड ही बनाई गई है और फैक्ट हर किसी को पढ़ना आसान नहीं लगता हर किसी को बोरिंग लगता है कहानी सबको पढ़ना अच्छा लगता है लेकिन फैक्ट पढ़ना सबको अच्छा नहीं लगता आज मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा अगर आप इस तरह से स्टडी करोगे तो आपको बोरिंग नहीं लगेगा और आप धीरे-धीरे आपकी लुसेंट कवर हो जाएगी।
Lucent GK BOOK क्यों पढ़ना जरूरी है?
🔹 कंपटीशन एग्जाम के लिए बेस्ट- लुसेंट बुक हर किसी को पढ़ना जरूरी है क्योंकि यह आजकल हर एग्जाम में आता है और लुसेंट से सीधे क्वेश्चन पूछ लिए जाते हैं।
🔹 सभी टॉपिक एक ही जगह मिल जाते हैं-आपको हर बुक अलग-अलग नहीं पढ़नी पड़ेगी लुसेंट में हर विषय अलग-अलग टॉपिक दिया गया है और एक ही किताब में दिया गया है इसलिए आपको भटकना नहीं पड़ेगा कहां से पढ़ें कैसे पढ़ें।
🔹 संक्षिप्त और क्लियर बेस्ड फाइव क्वेश्चन-यहां पर आपको सर्च क्वेश्चन फेक्चुअल बेस्ड मिल जाता है।
🔹 हाईलाइट यानी जो इंपॉर्टेंट बिंदु होते हैं उसको रेड कलर में पॉइंट किया गया है जो कि आपको पढ़ना और आसान हो गया है।
Lucent GK BOOK किस तरीके से पढ़ें?
सबसे पहले जिम एग्जाम की तैयारी कर रहे हो उसे सिलेबस को अच्छे से समझे और सिलेबस के अनुसार लुसेंट बुक पढ़ना शुरू कीजिए।
Syllabus को समझे?
लुसेंट बुक अपने में अपरंपार है इसलिए आप लोगों के एग्जाम में जो सिलेबस है उसको सबसे पहले आप लोग सिलेबस लेकर बैठी है और लुसेंट में उसे टॉपिक को खोजिए फिर उसको पढ़िए और जो जो आपको इंपॉर्टेंट लगे उसको आप लोग एक हाइ लाइटर लेकर बैठिए हाईलाइट कर लेंगे तो दोबारा जब पढ़ेंगे तो आपको मुख्य इंपॉर्टेंट पॉइंट हाइलाइट किया रहेंगे तो दिखाई देगा उसको आप क्विक रिवीजन से पढ़िए।
छोटे-छोटे हिस्सों में पढ़िए?
कुछ लड़के तो ऐसे करते हैं कि आज मुझे इतना सारा पढ़ना है तो पूरा लेकर बढ़ जाते हैं कि 10-20 पेज एक ही विषय पढ़ना है और वह एक दो पन्ने पड़ते हैं इसके बाद उनको बोरिंग लगने लगता है इसलिए छोटा-छोटा टॉपिक बनाये और उसे टॉपिक को पूरा करिए ।
सब्जेक्ट बदलकर पढ़िए?
एक ही सब्जेक्ट को दिन भर पढ़ने से बोरिंग लगने लगता है इसलिए आप लोग अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़िए जैसे आप लोग आधा घंटे हिस्ट्री पढ़ते हो तो आधा घंटे आप लोग साइंस पढ़ लीजिए अपने अकॉर्डिंग आप लोग सेट कर सकते हो एक बोरिंग वाला सब्जेक्ट पढ़िए और जो आपको पढ़ने में मजा आता है उसको पढ़िए दोनों को मेंटेन करके पढ़ेंगे तो और पढ़ना आपका आसान हो जाएगा।
पेन कॉपी लेकर बैठें?
जब भी आप लुसेंट बुक पढ़े तो अपने साथ एक पेन और कॉपी जरूर लेकर बैठिए जो भी आपको क्वेश्चन याद नहीं होता आप उसको लिखकर याद करिए एक बार नहीं 10 बार लिखेंगे तो ऑटोमेटिक याद हो जाएगा और कुछ पॉइंट जो आप लिखना चाहते हैं तो एक साथ नोटिस भी बना सकते हैं।
हाइलाइटिंग करें?
लुसेंट बुक पढ़ते समय एक हाइलाइटर जरूर लीजिए और जो भी आपको में पॉइंट लगे आप उसकी हाईलाइट कर लीजिए जिससे आगे जवाब पढ़ेंगे रिवीजन करेंगे तो आप उसे टॉपिक को तुरंत देख लोग जो में होगा और आपका रिवीजन भी जल्दी से हो जाएगा।
रेगुलर पढ़ाई करें?
आपको डेली 1 से 2 घंटे लुसेंट बुक पढ़ना चाहिए याद नहीं करना चाहिए आपको जब कई बार लुसेंट पढ़ लोगे आप खुद क्वेश्चन को टच करने लगोगे अरे 2 घंटे आनंदपूर्वक पढ़ना चाहिए टेंशन लेकर नहीं पढ़ना चाहिए।
प्रेक्टिस करें ?
जो भी आप लुसेंट का टॉपिक पढ़ते हो उसे टॉपिक को पढ़ने के बाद आप लोग इस टॉपिक से क्वेश्चन को सॉल्व करिए यानी कितने सारे क्वेश्चन लगाएंगे उतना ही आपका पाकड़ बनेगा GK में।
दोस्तों से डिस्कस करें?
आप लोग लुसेंट में अपने दोस्तों के बीच में लेकर जाइए और उस पर डिस्कस करिए कई लोग मिलकर जब डिस्कस करेंगे तो आपके दिमाग में कुछ अलग ही क्वेश्चन सेट हो जाएंगे जब कई सारे दोस्त बात करेंगे उसे टॉपिक पर और एक दूसरे से क्वेश्चन करि
Lucent gk book टाइम टेबल ?
कुछ लोग सात आठ घंटे की टाइम टेबल बना लेते हैं लुसेंट पढ़ने का लेकिन इतना नहीं पढ़ना चाहिए लुसेंट आपको ज्यादा से ज्यादा दो से तीन घटे और कंटिन्यू नहीं पढ़ना चाहिए सब्जेक्ट बदलकर रिलैक्स होकर पढ़ना चाहिए।
Lucent gk book पढ़ते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए?
-जब भी आप लुसेंट बुक पढ़े तो हाईलाइट जरूर करिए।
-बुक को कम से कम 4 से 5 बार रिवीजन करना चाहिए।
-परीक्षा से पहले सिर्फ हाईलाइट पॉइंट को पढ़ें।
-लुसेंट में रेड बॉक्स करके कुछ उसमें शब्द लिखे रहते हैं उसको जरूर पढ़ना चाहिए वह बहुत ही इंपोर्टेंट क्वेश्चन रहते हैं।
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर जानकारी पसंद आए तो www.jankarikila.com को फॉलो करें और अपने दोस्तों के पास शेयर कर दीजिए जिससे उनको भी जानकारी प्राप्त हो जाए।
0 टिप्पणियाँ