Ad Code

Responsive Advertisement

7october current affairs question answer, today current affairs in Hindi, daily current affair question answer, aaj ka current affair, current affairctober 2025 Current Affairs : Today Current Affairs Question Answer। आज का करंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर

Current Affairs करंट अफेयर एक ऐसा टॉपिक है जो हर किसी एग्जाम में आता है। भारत और दुनिया में हर दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटित होती है कई महत्वपूर्ण चर्चाएं होती हैं जिनसे से बनकर हमारा करंट अफेयर्स का क्वेश्चन तैयार होता है। इसलिए अगर आप कोई भी कंपटीशन वाला भविष्य में एग्जाम देना चाहते हैं। तो आपके लिए करंट अफेयर्स की जानकारी होना बहुत जरूरी है। करंट अफेयर्स हर एग्जाम में आता है चाहे वह UPSC, SSC, Railway,Banking, State PSC आदि तरह के एग्जाम होते हैं जिस एग्जाम में करंट अफेयर से डायरेक्ट क्वेश्चन बनते हैं। 
आज हम आपको करंट अफेयर्स का प्रश्न-उत्तर काफी ज्यादा रिसर्च करके लाएं है ।जो कि आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा और अब प्रतिदिन का करंट अफेयर्स में अपलोड करुंगा। जिसको पढ़कर आप लोग एग्जाम में सक्सेस हो सकते हो। 


🔘2025 का चिकित्सा नोबेल पुरस्कार किस किसको मिला है?
ब्रूनकोव‌,रैम्सडेल,सकागुची
🔘अंडमान और निकोबार के बाराटांग दीप में स्थित भारत के एकमात्र ''मड ज्वालामुखी'' मैं कितने साल बाद विस्फोट हुआ?
20 साल बाद 
🔘 हाल ही में किसने लद्दाख में 19400 फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का निर्माण किया?
बीआर ओ
🔘 हाल ही में किसने जनजाति ग्राम विजय 2030 के घोषणा की? 
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 
🔘 भारत थाईलैंड के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास "मैत्री "का 14वां संस्करण कहां प्रारंभ होगा? 
मेघालय 
🔘 हाल ही में किस देश की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री को नैतिकता के उल्लंघन के आरोप में बर्खास्त किया? 
थाईलैंड 
🔘 अभी-अभी चर्चा में रहे "आदि वाणी"का संबंध किस से है?
जनजाति 
🔘 हाल ही में भारतीय नौसेना ने किसके साथ संयुक्त अभ्यास कोकण 2025 प्रारंभ किया है? 
ब्रिटेन 
🔘 हाल ही में देश की पहली स्वदेशी टेम्पर्ड ग्लास ग्लास निर्माण सुविधा का उद्घाटन कहां हुआ है?
नोएडा 
🔘 2026 में बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी कौन करेगा?
इंडिया (भारत)
🔘 हाथ ही में नाशा के कैसीनी अंतरिक्ष यान ने किस ग्रह के चंद्रमा एन्सेलाडस पर जीवन की संभावना के नए प्रमाण प्रदान कीए हैं?
शनी
🔘 हाल ही में भारत का पहला स्वदेशी लॉन्च माइक्रोप्रोसेसर कौन सा है? 
विक्रम 3201
🔘 चर्चा में रहे लोकनेते डी.बी. पाटिल हवाई अड्डे का संबंध किससे है?
नवी मुंबई 
🔘 हाल ही में वीं फाऊंडेशन इंडिया के नेतृत्व में भारत का पहला "गिद्ध संरक्षण पोर्टल"कहां लांच किया गया? 
असम में 
🔘 हाल ही में Facebook,WhatsApp,Instagram सहित 26 अपंजीकृत सोशल मीडिया साइट पर किसने प्रतिबंध लगाया? 
नेपाल सरकार 
🔘 हाल ही में 68 वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन कहां प्रारंभ हुआ है?
बारबाडोस
🔘 हाल ही में बहुत चर्चा में रही "ऑपरेशन सिंदूर" पुस्तक के लेखक कौन है ?
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन

उम्मीद करता हूं आज की जानकारी आप को पसंद आई होगी अगर जानकारी पसंद आए तो हमारी वेबसाइट व्यू www.jankarikila.com को फॉलो करें और अपने दोस्तों को शेयर करिए क्योंकि यहां पर आपको रोज जानकारी कुछ ना कुछ जरूर मिलती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ