आज हम आपको करंट अफेयर्स का प्रश्न-उत्तर काफी ज्यादा रिसर्च करके लाएं है ।जो कि आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा और अब प्रतिदिन का करंट अफेयर्स में अपलोड करुंगा। जिसको पढ़कर आप लोग एग्जाम में सक्सेस हो सकते हो।
🔘 हाल ही में साने ताकाइची किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी?
जापान
🔘 हाल ही में ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट किसके विरुद्ध चला गया?
नक्सलवाद
🔘 हाल ही में एआई एंकर ''अंकिता'' किसने लॉन्चकी है?
असम
🔘 हाल ही में महाराष्ट्र गुजरात में दस्तक देने वाले चक्रवात शक्ति का नाम किसने प्रस्तावित किया है?
श्रीलंका
🔘 हाल ही में मृत घोषित किया गया एशिया का पहला याला ग्लेशियर कहां स्थित है?
नेपाल
🔘 हाल ही में दुनिया का पहला मानव मूत्राशय प्रत्यारोपण कहां हुआ?
USA
🔘 हाल ही में ''नमो " सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला कहां स्थापित करने की मंजूरी मिली?
आईआईटी भुवनेश्वर
🔘 हाल ही में प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक डॉ जयंत नारलीकर का निधन कहां हुआ?
पुणे
🔘 हाल ही में पूर्ण कार्यात्मक साक्षरता हासिल करने वाला पहला राज्य कौन सा है?
मिजोरम
🔘 हाल ही में शूटर कनक ने किस देश में आयोजित जूनियर विश्व कप में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता है?
जर्मनी
🔘 हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहां राष्ट्रव्यापी ''आपकी पूंजी आपका अधिकार''अभियान की शुरुआत की है?
गुजरात
🔘 हाल ही में देश की सबसे बड़ी एयरोस्पेस ग्रेड टाइटेनियम इकाई का उद्घाटन कहां हुआ?
लखनऊ
उम्मीद करता हूं आज की जानकारी आप को पसंद आई होगी अगर जानकारी पसंद आए तो हमारी वेबसाइट व्यू www.jankarikila.com को फॉलो करें और अपने दोस्तों को शेयर करिए क्योंकि यहां पर आपको रोज जानकारी कुछ ना कुछ जरूर मिलती है।
0 टिप्पणियाँ