Ad Code

Responsive Advertisement

पुष्कर मेला राजस्थान की आन बान शान जो सदियों से चला आ रहा है : रंगों , ऊंटों,और संस्कृति का अनोखा मेला

पुष्कर मेला राजस्थान का आन, बान ,शान जहां रंगों ऊंटों और संस्कृतियों का अनोखा संगम लगता है। हर जगह का अलग-अलग परंपरा होती है राजस्थान का एक  अनोखा मेला लगता है जहां पर बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं आज हम पुष्कर मेले के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं ।
पुष्कर मेला राजस्थान का एक ऐसा अनोखा मेला जो कि दूर-दूर तक के लोगों को अपनी ओर खींचता है, यह  ऊंट मेला राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध मेले में से एक है । जिसे राजस्थान के अजमेर जिले में  पुष्कर नमक पवित्र मेला लगता है। जहां पर रंग-बिरंगे परिधानों लोक संस्कृति नृत्य और धार्मिक आस्थाएं से सजा हुआ यह मेला न केवल भारतीय यात्रि बल्कि विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन चुका है। 

चलिए हम सबसे पहले पुष्कर मेले के इतिहास के इतिहास के बारे में थोड़ा बहुत जान लेते हैं
इतिहास:–कई साल पुराना मेला है यह मेला मुख्य रूप से पशु व्यापार मेला है। जहां पर किसान और व्यापारी अपने ऊंट, घोड़े और पशुओं खरीदते है और बेचते है ।

लोगों के मन में यह भी सवाल आता होगा कि पुष्कर मेला कब और कहां लगता है?
पुष्कर मेला हर साल कार्तिक पर्णिमा यानी नवंबर माह के अवसर पर आयोजित किया जाता है यह मेला पुष्कर नगर अजमेर राजस्थान में लगता है। 

🔹पुष्कर मेले का भव्य और आकर्षक 
ऊंट:–ऊंट मेला और प्रतियोगिताएं भी होता है जिसमें सैकड़ो ऊंट सजाएं जाहैं और मुख्य रूप से ऊंट दौड़, सजावट, प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों में भाग लेते हैं।
 🔹लोक संगीत और नृत्य:–राजस्थान की पारंपरिक कालबेलिया नृत्य, लोक संगीत और कठपुतली शो यहां की पहचान है।
🔹 पुष्कर झील में स्नान भी किया जाता है :–कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु इस झील में स्नान करते हैं और उनका मानना है कि इस झील में नहाने से पापों से मुक्ति मिल जातीहै।
🔹ग्रामीण खेल और प्रतियोगिता भी होती हैं:–यहां लंबी मूछ प्रतियोगिता , सर पर पगड़ी बांधना, रस्साकशी जैसी मनोरंजन गतिविधियां आयोजित की जाती जो कि यहां के लोगों के लिए बहुत अच्छा खेल है।

🔹कुछ धार्मिक महत्व भी है:–
पुष्कर में स्थित भगवान ब्रह्मा जी का मंदिर जो कि यहां के लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है।

🌀कुछ लोगों ने यह भी सवाल पूछा है FAQ 
🔹पुष्कर मेला एक वर्ष में कितनी बार लगता है?
:–पूरे साल में एक बार। 
🔹 पुष्कर मेला कहां का मेला है?
:–राजस्थान
🔹 पुष्कर के पीछे की कहानी क्या है?
:–पौराणिक कथा के अनुसार  सरस्वती जी ने भगवान ब्रह्मा को शराब दिया था कि उनकी पूजा पूरी दुनिया में नहीं होगी ।
🔹 पुष्कर मेला कब है? 
:–नवंबर 2025

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर जानकारी पसंद आए तो हमारी वेबसाइट www.jankarikila.com को फॉलो करके को शेयर कर दीजिए क्योंकि ज्ञान बांटने से कम नहीं होता है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ