Ad Code

Responsive Advertisement

vaibhav suryavanshi–वैभव सूर्यवंशी सबसे युवा क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता हुआ सितारा संपूर्ण बायोग्राफी इन हिंदी में।

वैभव सूर्यवंशी-vaibhav suryavanshi देश के सबसे युवा क्रिकेटर भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता हुआ सितारा संपूर्ण बायोग्राफी इन हिंदी में इनके पीछे उनकी कड़ी मेहनत  इस मुकाम पर पहुंचा है आज मैं इन सभी की जानकारी आपको सरल भाषा हिंदी में देने जा रहा हूं।
वैभव सूर्यवंशी भारतीय युवाओं का और देश का चमकता हुआ सितारा इनके पीछे इन्होंने कितना मेहनत किया है उनके संपूर्ण जीवनी आपको बताने वाला हूं। वैभव सूर्यवंशी भारतीय युवा क्रिकेट का एक ऐसा नाम है जिन्होंने अपने छोटे उम्र से ही क्रिकेट खेलना पसंद करते थे और आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास बन चुके हैं इसके पीछे इनका संपूर्ण जीवन कितना इन्होंने मेहनत किया है अपने लक्ष्य को पाने के लिए सभी जानकारी आपको मिलने वाली है।

🔹पहले हम इनके प्रारंभिक जीवन के बारे में‌ जान लेते हैं?

नाम –वैभव सूर्यवंशी ‌(Vaibhav Suryavanshi)
जन्मतिथि27 मार्च 2011
लंबाई– 5 फीट 6 इंच यानी ‌(1.6 मीटर)
उम्र दिसंबर 2025 तक 14 वर्ष
जन्मस्थान–बिहार के ताजपुर (समस्तीपुर जिला)
माता का नाम–आरती सूर्यवंशी
पिता का नाम –संजीव सर्यवंशी
कास्ट– राजपूत 
बालों और आंखों का रंग–काला
रुचि– क्रिकेट खेलने में बचपन से 
गर्लफ्रेंड/wife–अभी तक पता नहीं जब होगी तो अपडेट्स जाएगा 

🔹इनका प्रारंभिक जीवन?
इनको छोटे उम्र से ही क्रिकेट खेलने बहुत ज्यादा पसंद था वह दिनभर क्रिकेट खेलते रहते थे अपने खेल में काफी ज्यादा ध्यान देते थे क्रिकेट का इतना जुनून था कि क्रिकेट खेलते खेलते खाना खाना भूल जाते थे अपने से इन्होंने 4 साल की उम्र से ही पहली बार हाथ में बल्ला उठाया और क्रिकेट खेलते रहते थे। इनके पिता ने अपने बेटे की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें पूरा विश्वास था कि उनका लड़का जब बनेगा तो क्रिकेटर ही बनेगा इसलिए उन्होंने क्रिकेट अकादमी में उनका दाखिला कराया और अपना खेत बेच दिए और पटना में ट्रेनिंग की व्यवस्था की जिससे उनके बेटे को बेहतर कोचिंग प्राप्त हो सके।

🔹 इनके शिक्षा और बचपन के संघर्ष की सच्चाई? 
पता है आपको वैभव सूर्यवंशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कहीं दूर से नहीं बल्कि अपने गांव ताजपुर के स्कूल से शुरू की और अभी वह एक नवमी कक्षा के छात्र हैं उनके माता-पिता का योगदान उनके आगे बढ़ाने बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंनेअपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए हर संभव में बलिदान दिया वह सुबह जल्दी उठकर बच्चों को ट्रेनिंग के लिए लेकर जाती थी और इतना ही नहीं उनके पिता दूसरे शहर में जाकर वैभव के  ट्रेनिंग का खर्च उठाते थे। उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति सामान्य थी लेकिन उन्होंने वैभव को अपने सपने में कमजोर नहीं होने दिया उनके कोच कहते हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनके परिवार का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

🔹अपने क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग?
वैभव सूर्यवंशी ने करीब 8 साल की उम्र में कोच मनीष ओझा के साथ ट्रेनिंग शुरू की थी  उनके पिता संजीव रोज लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय कर पटना में ट्रेनिंगकरवाते थे ताकि वैभव बेहतर रूप से सीख पाए इन्हीं सबसे उनकी तकनीकी और मानसिक मजबूती बन गई अपने लक्ष्य के लिए। उनके कोच के अनुसार वैभव ने बचपन से ही हर रोज 600 से अधिक गेंद खेली है जिसके कारण उनकी तकनीक और टाइमिंग में निखार आया। 

🔹 कुछ घरेलू (डोमेस्टिक) क्रिकेट में पदार्पण अर्जित किया?
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी प्रथम श्रेणी क्रिकेट का पदार्पण जनवरी 2024 में बिहार के लिए किया, तब उनकी उम्र केवल 12 वर्ष 284 दिन‌ थी। तभी से यह रणजी ट्रॉफी खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक बन गए। इतना ही  नहीं उन्होंने घरेलू t20 और लिस्ट A मैचों में भी काफी बेहतर शानदार प्रदर्शन किया। नवंबर 2024 में वह सबसे कम उम्र के t20 डेब्यू खिलाड़ी बने। और दिसंबर 2024 में लिस्ट A मैचों में खेलने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बने।

🔹अंतरराष्ट्रीय युवा क्रिकेट india U–19?
वैभव सूर्यवंशी ने भारत अंडर-19 टीम की ओर से भी खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाया है। 2024 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ उन्होंने केवल 58 गेद में शतक लगाया जो भारतीय अंदर-19 क्रिकेट में सबसे तेज शतकों में से एक है। इतना ही नहीं इन्होंने ACC अंडर–19 एशिया कप 2024 में यूएई और श्रीलंका जैसे मजबूत टीम के खिलाफ बहुत ही बेहतर शानदार पारी खेली और भारत को फाइनल तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

🔹IPL‌ मैं ताबड़–तोड़ रिकॉर्ड प्रदर्शन ‌‌किया?
वैभव सूर्यवंशी का सबसे बड़ा ब्रेक आईपीएल 2025 के  दोरान आया जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़  नीलामी में खरीदा। इस उम्र में आईपीएल मैं खेलने वाला यह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी‌ बन‌ गये।

19 अप्रैल 2025 को इन्होंने लखनऊ सुपर  जॉइंट्स खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया और अपनी पहली गेंद पर छक्का मार कर इतिहास रच दिया। 

28 अप्रैल 2025 को इन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रन की पारी खेली जो उन्हें आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र (14 वर्ष 32दिन) में शतक लगाने वाला ‌पहले खिलाड़ी बन गये और इतना ही नहीं यह शतक केवल 35 गेंद में आया जो आईपीएल में सबसे तेज शतक में से एक है।

🔹 इंडिया खेलने की शैली और जुनून?
वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिनकी बल्लेबाजी में आक्रामक प्रयास समय-समय पर गेंद को वाइड हिट करना और चौके छक्के की क्षमता आपके देखते-ही-देखते बनती है वह गेट को अच्छी तरह से समझ कर विपक्षी टीम को जवाब देते हैं। उनकी बल्लेबाजी में स्वयं और शक्ति का शानदार प्रदर्शन है 

🔹उनके कुछ रिकॉर्ड और उपलब्धियां? 
🔸रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं।
🔸आईपीएल  के इतिहास में सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
🔸 आईपीएल में सबसे कम उम्र के शतक लगाने का रिकॉर्ड इनका है।
🔸 भारत अंदर-19 टीम के लिए  तेज शतक और मैच मैं बेहतर प्रदर्शन किया है।

उम्मीद करता हूं आपको जानकारी पसंद आई होगी ‌ अगर जानकारी पसंद आए तो हमारी वेबसाइट www.jankarikila.com तो फॉलो जरूर करें। 

📢लोगों ने अभी सवाल पुछा है‌ (FAQ)

🔹Vaibhav Suryavanshi date of birth?
–27 March 2011

🔹Vaibhav Suryavanshi parents? 
–father-Sanjiv Suryavanshi, mother -Aarti Suryavanshi

🔹Vaibhav Suryavanshi real age?
–December 2025 till 14 years

🔹Vaibhav Suryavanshi state? 
–Bihar
🔹 Vaibhav Suryavanshi class?
Nine 9 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ