Ad Code

Responsive Advertisement

WhatsApp पर एक साथ मैसेज कैसे भेजें सभी दोस्तों को संपूर्ण जानकारी इन हिंदी

व्हाट्सएप एक काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म आजकल दुनिया में लाखों करोड़ों लोग  व्हाट्सएप का उपयोग मैसेज भेजने के लिए करते हैं। खासकर इंडिया में तो बहुत सारे लोग इसका उपयोग करते हैं एक जानकारी आपको बता दें कि अब आप अपना समय बिना गवाए एक साथ मैसेज भेज सकते हो संपूर्ण जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप मिलने वाली है। 
🚀व्हाट्सएप पर एक साथ मैसेज भेजने की जरूर क्यों पड़ती है? 
🔹व्हाट्सएप पर एक साथ मैसेज जैसे आप कंपनी के सीईओ या मैनेजर हो आपको एक साथ अपने क्लाइंट्स को मैसेज भेजना हो इसके लिए।
🔹 शादी पार्टी का निमंत्रण 
🔹 फेस्टिवल विश (त्योहार पर मैसेज करना) 
🔹 सादिया  या पार्टी का निमंत्रण 

लेकिन बहुत सारे लोगों को  यह पता नहीं है कि एक साथ मैसेज कैसे भेजा जाता है व्हाट्सएप पर इस समस्या का समाधान भी इस लेख में आपको आसानी से मिल जाएगा।


🚀WhatsApp Broadcast list से एक साथ मैसेज कैसे भेजे?

WhatsApp Broadcast list एक ऐसी सुविधा है जिसमें आप एक ही मैसेज कई लोगों को एक साथ आसानी से भेज सकते हो लेकिन उन्हें यह नहीं पता चलेगा कि यह मैसेज एक साथ भेजा गया है। जिन लोगों को आप मैसेज भेजोगे उनको यही पता चलेगा कि यह पर्सनल मैसेज किया गया है यह भी बहुत ही अच्छा मैसेज मुझे लगा भेजना एक साथ क्योंकि काफी ज्यादा लोग ग्रुप में मैसेज एक साथ पसंद नहीं करते हैं इसलिए आपके लिए या फीचर्स काफी ज्यादा अच्छा है इसके लिए मैं आपको एक स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कैसे करना है आपको आप अपने मोबाइल से सिंपल कर सकते हो मैं आपको खुद दिख रहा हूं।

⭕WhatsApp Broadcast list कैसे बनाएं? 
🔸WhatsaApp को ओपन करें अपने मोबाइल में 
🔸 ऊपर दाहिने ओर तीन बिंदु (Three Dots)पर क्लिक कर
🔸New Broadcast पर टैप करें 
🔸 जिन कॉन्टेक्ट्स को मैसेज भेजना है उन्हें सेलेक्ट करें 
🔸 ✔️पर क्लिक करें
🔸 अब मैसेज जो आपको भेजना हो टाइप करके भेज दो। 

🚀Broadcast से मैसेज भेजते समय जरूरी बातें 

🔸 जिन लोगों को आप मैसेज भेज रहे हो उन्होंने आपका नंबर सेव किया होना चाहिए 
🔸 एक Broadcast में अधिकतम 256 लोग जोड़े जा सकते है
🔸 Spam (स्पैम) मैसेज बार-बार भेजने पर आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।

🚀ब्रॉडकास्टक(Broadcast) फायदे 
🔸जिन लोगों को आप मैसेज भेजोगे तो पर्सनल मैसेज जैसा उसको अनुभव होगा, यानी उनका यह नहीं पता चलेगा कि यह मैसेज एक साथ भेजा गया है।
🔸 ग्रुप नोटिफिकेशन से बचाव ।
🔸बिजनेस और प्रमोशन के लिए काफी ज्यादा अच्छा रहेगा।

उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर यह जानकारी पसंद आए तो आप लोग एक बार मेरी वेबसाइट www.jankarikila.com पर कुछ ना कुछ जानकारी पाने के लिए विजिट करो और अगर जानकारी अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को शेयर करो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ