Ad Code

Responsive Advertisement

ChatGPT Download Kaise Karen in hindi| चैटजीपीटी डाउनलोड करने का आसान तरीका 2025 में

Al आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया में आजकल अपना अलग ही जगह बना बैठा है आजकल आप हर जगह AI का नाम सुनते ही चाहे आप किसी भी सेक्टर में चले जाइए आपको हर जगह AI नजर आ जाएगा आप लोग गेस्ट करिए आपका फोन में ही आ गया है व्हाट्सएप में भी आ चुका है, गूगल में भी आ चुका है, किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बहुत तेजी से AI का उपयोग हो रहा है । आजकल की डिजिटल दुनिया में आप लोग ChatGpt का नाम तो सुने होंगे यह उन्नत भाषा मॉडल है जो इंसानी भाषा को समझ लेता है आसानी से,ChatGpt को OpenAI ने विकसित किया है चलिए सबसे पहले हम लोग जान लेते हैं ChatGpt  पूरा नाम क्या है 
🔹ChatGpt का पूरा नाम Chat Generative Pre–trained Transformer  है 
यह इंसानों की तरफ बातचीत कर सकता है और आप की समस्या का समाधान भी दे सकता है किसी भी विषय की जानकारी आपको अगर पता करनी हो तो आप लोग इस पर जाकर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हो। 
अच्छा सबसे पहले हम लोग ChatGpt के खासियत के बारे में बात कर लेते हैं आखिर क्या है इसमें की लोग इतना ज्यादा इसको डाउनलोड कर रहे हैं और इसका उपयोग आजकल काफी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। यहां पर आपको हर सवाल का जवाब दिया जाएगा
🔹 यह इंसानों की तरह ही आप से बातचीत करता है आप किसी भी समस्या में अगर आप लोग रहोगे तो आप लोग आसानी से बातचीत कर सकते हो यह आपकी समस्या का समाधान जरूर बताएगा।
🔹 मजे की बात यह है कि यह हर भाषा में आपको जवाब दे सकता है हिंदी अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
🔹 मल्टीटास्किंग टूल है चाहे कंटेंट राइटिंग हो, प्रोग्रामिंग कोडिंग हो ईमेल लिखना हो , प्रोजेक्ट लिखवाना हो आदि प्रकार का यह आपकी सहायता करता है।
🔹24 घंटे है आपकी सहायता के लिए तैयार रहता है इस पर जो भी आप सर्च करोगे आपको जवाब जरूर दिया जाएगा। 

अच्छा चलिए हम लोग अभी जान लेते हैं कि इसका उपयोग कहां होता है?

✅शिक्षा के क्षेत्र में:– शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित आदि सवालों का जवाब इस पर आसानी से मिल जाता है छात्रों के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होता है।
✅ मार्केटिंग के क्षेत्र में:–आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां इसका उपयोग कर रही और अपना मार्केटिंग डेवलप कर रही है। 
✅ कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में:–कंटेंट क्रिएशन में अपना तगड़ा रूप दिखा रही है अभी-अभी आप लोग यूट्यूब पर बंदर वाला वीडियो, बेबी वडियो, अलग-अलग तरह के वीडियो आप लोग AI से बने हुए देख रहे होंगे।

अब आपके मन में सवाल यह आता होगा कि हम लोग इसका कैसे उपयोग करें तो आपको पैसे देने की जरूरत नहीं हैआप लोग फ्री में भी उसे उपयोग कर सकते हो । आप सब्सक्रिप्शन चाहे तो ले सकते हैं या फिर आप फ्री में भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

ChatGPT को आसानी से डाउनलोड कर सकते वह भी बिल्कुल फ्री आपको डाउनलोड करने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा इसके लिए आपके पास लैपटॉप या एंड्राइड फोन होना चाहिए होना चाहिए। 
अब आपके मन में केवल  एक ही सवाल आता होगा कि डाउनलोड कैसे करें इसकी संपूर्ण जानकारी आपको प्राप्त होने वाली है jankarikila.com  पर केवल आप लोग ध्यान दीजिएगा जो भी स्टेप्स बताऊंगा उसको फॉलो जरूर करिएगा।

✅सबसे पहले जान लेते हैं  (Android / iOS) मोबाइल फोन पर कैसे डाउनलोड करें।
चैट पीपीटी डाउनलोड करने के लिए कुछ सिंपल स्टेप्स 
डाउनलोड करने के दो तरीके हैं पहला तरीका या फिर आप गूगल में  जाकर सर्च करे , या फिर आप डायरेक्ट प्ले स्टोर में जाकर सर्च कर सकते है। जैसे ही आप लोग प्ले स्टोर में सर्च करोगे आपके सामने कुछ इस तरह से इंटरफेस आएगा । 

ध्यान देेेेेेेे कोई फेक एप्लीकेशन तो नहीं आ गया आ गया इसलिए मैंं आपको लिंक दे रहा हूं।


इंस्टॉल हो जाने के बाद आप अपने फोन में इसको ओपन कर लीजिएगा ओपन करते ही आपके सामने इस तरह से इंटरफेस आएगा
और जब आप इसे ओपन करोगे तो आपसे यह continue आपको कटिन्यू कर कंटिन्यू कर देने के बादआपक सामने एक नया इंटरफेस आएगा 

आपको Sign up कर लेना है अपने जीमेल आईडी से जीमेल आईडी से ओपन करने के बाद आपके फोन में आपकी  जीमेल आईडी दिखने लगेगी कुछ इस तरह से
उम्मीद करता हूं आप लोग जीमेल आईडी से Sign up कर लिए होंगे।Sign up करने के बाद कुछ इस तरह से इंटरफेस दिखाई देगा

उम्मीद करता हूं आप लोग अपने फोन में चैट डाउनलोड कर लिए होगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ