Ad Code

Responsive Advertisement

9 october 2025 Current Affairs : Today Current Affairs Question Answer। आज का करंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर

Current Affairs करंट अफेयर एक ऐसा टॉपिक है जो हर किसी एग्जाम में आता है। भारत और दुनिया में हर दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटित होती है कई महत्वपूर्ण चर्चाएं होती हैं जिनसे से बनकर हमारा करंट अफेयर्स का क्वेश्चन तैयार होता है। इसलिए अगर आप कोई भी कंपटीशन वाला भविष्य में एग्जाम देना चाहते हैं। तो आपके लिए करंट अफेयर्स की जानकारी होना बहुत जरूरी है। करंट अफेयर्स हर एग्जाम में आता है चाहे वह UPSC, SSC, Railway,Banking, State PSC आदि तरह के एग्जाम होते हैं जिस एग्जाम में करंट अफेयर से डायरेक्ट क्वेश्चन बनते हैं। 
आज हम आपको करंट अफेयर्स का प्रश्न-उत्तर काफी ज्यादा रिसर्च करके लाएं है ।जो कि आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा और अब प्रतिदिन का करंट अफेयर्स में अपलोड करुंगा। जिसको पढ़कर आप लोग एग्जाम में सक्सेस हो सकते हो। 
🔘निम्नलिखित में से किस लेखक को 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कार मिला?
हंगेरियन लेखक लास्जलो क्रॉस्जनाहोरकई 
🔘 भारत रूस का सैन्य अभ्यास इंद्र 2025 कहां पर हुआ? 
राजस्थान के बीकानेर में प्रारंभ हुआ।
🔘 किस तारीख को विश्व डाक दिवस मनाया गया? 
9 अक्टूबर को। 
🔘 किस देश में मानव मुख वाले 12000 साल पुराने स्तंभ की खोज हुई? 
तुर्किए।
🔘 हाल ही में CEAT क्रिकेट लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 से किसे सम्मानित किया गया है?
ब्रायन लारा और भागवत चंद्रशेखर दोनोंको।
🔘 हाल ही में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष के रूप में किसका चयन किया गया?
मिथुन मन्हास ।
🔘 हाल ही में डिजिटल सेवा वितरण में अग्रणी भूमिका के लिए किस ग्राम पंचायत को राष्ट्रीय ई गवर्नेंस पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया? 
विशाखापट्टनम। 
🔘 हाल ही में अभी-अभी चर्चा में रही "न्यू स्टार्ट ट्रीटी"का संबंध किस है? 
रूस -USA
🔘 हाल ही में एशिया के सबसे बड़े रेल संचालन कमांड सेंटर का अनावरण कहां हुआ है?
 गुजरात के साबरमती में।
🔘 हाल ही में चर्चा मेरे देश के पहले व्हाट्सएप गवर्नेंस मॉडल "मन मित्र" का संबंध किससे है?
अरुणाचल प्रदेश।
🔘 हाल ही में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड रुपएका "LEAP"कार्यक्रम किसने शुरू किया है? 
कर्नाटक
🔘 हाल ही में" द्रव्य पोर्टल "किसने लांच किया है? 
AYUSH 
🔘 हाल ही में जीएसटी अपील न्यायाधिकरण का शुभारंभ किया गया इसके अध्यक्ष कौन है? 
संजय कुमार। 
🔘 हाल ही में छठा नदी उत्सव कहां प्रारंभ हुआ है?
दिल्ली। 
🔘 हाल ही में किस राज्य के डुगोंग संरक्षण रिजर्व को IUCN कीमान्यता मिली है? 
तमिल
🔘 हाल ही में भारत में संयुक्त राष्ट्र AI उत्कृष्टता केंद्र के रूप में किसे नामित किया है? 
आईआईटी मद्रास। 
🔘 हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत के पहले इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग स्टेशन का उद्घाटन कहां किया है?
हरियाणा। 
🔘 हाल ही में मिग-21 विमान के सेवा मुक्त होने का समारोह कहां हुआ? 
चंडीगढ़।

उम्मीद करता हूं आज का क्वेश्चन आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा और यह क्वेश्चन कहीं ना कहीं आपके एग्जाम में जरूर फंसेगा ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप लोग हमारी वेबसाइट www.jankarikila.com को फॉलो जरूर करिएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ