Ad Code

Responsive Advertisement

आज का दिन काफी ज्यादा ठंड से भरा हुआ मेरा निकला

नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में मैं अपनी आज की जर्नी आपके सामने पेश कर रहा हूं और मेरा आज का दिन कैसा गया आपसे जरूर बताने वाला हूं क्योंकि मैं एक स्टूडेंट हूं और प्रयागराज में तैयारी करता हूं मैं चाहता हूं कि जो मेरे साथ रोज हो रहा है उसको मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं आप लोग भी शेयर करिए कमेंट में शयर करिए कि आपका दिन कैसा निकल रहा है।
 
तो आज सुबह प्रयागराज में इतनी तेजी से ठंडी पड़ रही थी कि 7:00 बजे तक तो ब्लैंकेट यानी कंबल बाहर नहीं निकला इसके , निकालने के बाद चुपचाप बेड पर बैठा रहा रात 10 मिनट इसके बाद थोड़ा सा सुबह 10 मिनट टहला अपनी गली में ही ज्यादा ठंड होने के वजह से सुबह-सुबह दौड़ नहीं पाया था।  का कारण यही थाकी रात में थोड़ा लेट सोया था इसलिए सुबह जल्दी नहीं जग पाया अगर आप लोग स्टूडेंट हो तो कमेंट में जरूर बताइएगा की कितने बजे आप लोग जागते हो। 
जैन के ब्रश किया ब्रश करने के बाद सीधे कुकर उठाया अरहर की दाल डाला कुकर में और इस समय तो मार्केट में काफी ज्यादा सस्ते पालक मिल जाते हैं पलक कट करके दाल में डाल दिया , गैस पर चढ़ा दिया इसके बाद मेरी दाल बनकर तैयार हो गई फिर  दाल फ्राई किया, इसके बाद चावल टांग दिया। जब मे भोजन बनाकर तैयार हो गया तो भोजन करके  चुपचाप दलाइब्रेरी निकल दिया वहां पर लाइब्रेरी में पढ़ाई किया इसके बाद 5:00 बजे शाम को लाइब्रेरी से जाकर रूम में बैग फेंका यानी रखकर मार्केट में सब्जी लेने चले गए फूल गोभी लेकर आया सब्जी मैंने बनाया इसके बाद रात्रि का भोजन करके फिर रात को सो गया 11:00 तक में और हां ध्यान दीजिएगा ठंडी का महीना आ गया है ठंदी न लगवाए अपना और अपनी सेहत का ध्यान रखें अपने परिवार वालों का भी ध्यान रखें मैं सोचा कि जब भी मेरा मन हो तो मैं मेरे लाइफ में क्या हो रहा हैआज कल यही मैं लोगों शेयर कर देता हूं क्योंकि मुझे जानकारीशेयर करने में काफी ज्यादा अच्छा लगता है

📢 यह भी पढ़े आपके लिए काफी ज्यादा अच्छा पोस्ट रहेगा लिंक दे दिया है 👉कड़कती हुई ठंडी से कैसे बचे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ