आजकल या घटना बहुत घट रहे हैं किसी दूसरे का इंस्टाग्राम आईडी कोई दूसरा चला रहा है कोई इंस्टाग्राम आईडी हैक कर लेता है और किसी को पता नहीं चल पता उसको तो लग रहा है कि मैं ही सिर्फ अपनी इंस्टाग्राम आईडी चला रहा हूं आपको जरूर एक बार चेक कर लेना चाहिए की कहानी आपकी भी इंस्टा आईडी हैक तो नहीं हो चुकी है और यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है तो चलिए सरल भाषा में स्टेप बाय स्टेप जानने की कोशिश करते हैं।
🔸 सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है इसके बाद आपको ऊपर दाहिने साइड में तीन लाइन दिख रही है आपको वहीं पर टच करना है,
जैसे ही आप लोग टच करते हो तीन लाइन पर वैसे ही आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन होगा।
🔸नया इंटरफेस ओपन होने के बाद आपको अपने हइंस्टाग्राम आईडी के अकाउंट सेंटर (Account पासवर्ड एंड सिक्योरिटी password and securityCenter) पर जाना है
जैसे ही आप लोग अपने इंस्टाग्राम आईडी के अकाउंट सेंटर को ओपन करोगे आपके सामने कुछ इस तरह से नया इंटरफेस आएगा।
🔸 नया इंटरफेस ओपन होने के बाद आपको पासवर्ड एंड सिक्योरिटी (password and security) पर जाना होगा जैसे ही आप लोग इस पर टच करोगे
आपको where you're logged in par क्लिक करना है जैसे ही क्लिक करोगेआपके सामने एक नया इंटरफेस खुलकर ओपन होगा
इस तरह आप खुद देख सकते हो कि आपकी इंस्टाग्राम आईडी किस-किस फोन में लॉगिन है ।
📍 वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें 👉Instagram ID kis kis phone mein login hai
करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर जानकारी पसंद आए तो हमारी वेबसाइट www.jankarikila.com को फॉलो जरूर करें।
📢लोगों ने यह भी सवाल पूछा है FAQ
🔘कैसे देखें कि आपके इंस्टाग्राम में कौन से डिवाइस लॉग इन हैं?
⭕ आपको यह जवाब इसी पोस्ट में मिल जाएगा ऊपर चेक कर सकते हो।
🔘मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से कितने डिवाइस जुड़े हुए हैं?
⭕ आप अपने मोबाइल से चेक कर सकते हो।
🔘मैं दूसरों के इंस्टाग्राम अकाउंट डिटेल्स कैसे जानूं?
⭕ इसके लिए आपको उसकी इंस्टाग्राम आईडी पासवर्ड मालूम होना जरूरी है।
🔘इंस्टाग्राम अकाउंट में कितने डिवाइस लॉग इन किए जा सकते हैं?
⭕ आसानी से आप खुद चेक कर सकते हो पूरा पोस्ट पढ़ लीजिए एक बार।
0 टिप्पणियाँ