वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज का असल में
नाम–अनिरुद्ध कुमार पांडे
जन्म –30 मार्च 1969 को हुआ था।
जन्म स्थान–उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के पास सरसौल ब्लॉक के अखरी गाँव में हुआ था
सन्यास कब लिया –13 साल की उम्र में
पिता का नाम–शंभू पांडे
माता का नाम –रमा देवी
गुरु–उनके गुरु श्री हित गौरांगी शरण जी महाराज
इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक
YouTube –Bhajan Marg
Instagram –bhajan Marg_official
X(Twitter)–Bhajan Marg
♦️शिष्य–जो भी उनके शिष्य हुए हैं यानी उनके पास हैं बहुत बड़े-बड़े पद पर थे सब कुछ त्याग कर के पास उनके शरण में आ गए–
🔸 बाबा नवल नगरी –पठानकोट के रहने वाले हैं यह खासकर खुशी की बात यह है कि यह भारतीय सेवा में अधिकारी भी थे 2017 में ही नौकरी छोड़कर इन्होंने महाराज जी का शरण ले लिया तब से अभी तक उनके शिष्य बने हुए हैं।
🔸 महामधुरी बाबा–पीलीभीत के रहने वाले और यह भी पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर थे और बाद में महाराज जी का यहां आकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर भक्ति मार्ग में लीन हो गए और भक्ति मार्ग को अपना लिया तब से शिष्य बने हुए हैं।
🔸 श्याम शरण बाबा–यह महाराज जी के भतीजे हैं बचपन से ही महाराज जी के जीवन से प्रेरित होकर यह उनके शिष्य बन चुके हैं और अभी तक बने हुए हैं।
🔸 अलबेली शरण बाबा–दिल्ली के रहने वाले हैं और खास कर रहे हैं बात है कि यह पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) जिन्होंने सब कुछ त्याग कर खुद को राधा रानी के की सेवा में समर्पित कर दिया और प्रेमानंद जी के शिष्य बन चुके हैं।
🔸 आनंद प्रसाद बाबा –करोड़ों का फुटवियर बिजनेस करते थे और आज अपना सब कुछ त्याग कर सांसारिक मोह माया छोड़कर महाराज जी के शरण में आ गए हैं।
🔸 रिंकू राजपूत–हाल हीम अभी-अभी जुड़ने वाले पहले पहलवान भी थे ।
वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज-हमारे भारत देश के प्रसिद्ध संतों में से एक हैं जिन्होंने अपने सरल वाणी गहरी भक्ति और जीवन को सही दिशा देने वाले उपदेशों के लिए जाने जाते हैं इनको सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी जाना जाता है बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर बड़े-बड़े धनवान लोग और गरीब निर्धन लोग भी इनके पास आते रहते हैं और अपनी हर समस्या का समाधान इनके पास आकर पा जाते हैं। इन्होंने कई लोगों को सही दिशा दिखाई और उनके जीवन का मार्ग भी बताया, जिन लोगों के जीवन में अशांति छाई रहती थी उनके जीवन मैं शांति लाया । जब लोग अपना जीवन त्याग करने के लिए विवश हू जाते हैं और उन्हें समझ में नहीं आता की आगे क्या करें तब यह यह लोग अपनी परेशानी लेकर महाराज जी के पास जाते हैं और उनका समाधान प्रकार के घर जाकर खुशहाली से जीवन अपने परिवार के साथ बिताने लगते हैं।
प्रेमानंद जी महाराज कौन है –इन्होंने अपना सारा जीवन राधा रानी के चरणों में समर्पित कर दिया और उन्हीं की सेवा में लगे रहते यह वृंदावन में ही रहते हैं और राधा कृष्ण की सेवा करते रहते हैं और कथा भी कहते हैं लोगों को मोटिवेशन भी देते हैं काफी ज्यादा इनका वीडियो वायरल होता है। बचपन से यह वैराग्य जीवन जीना चाहते थे और आज जी रहे हैं।
सन्यास और साधना का मार्ग अपनाया ध्यान,जप ,मौन,साधना ऐसे कठिन तपस्या की उनके मन में कोई भी अहंकार नहीं है और लोगों को अपनी सेवा जितना होता है जरूर देते हैं। और वह मानते हैं कि आज के कलयुग में केवल भगवान का नाम स्मरण ही मुक्ति का सबसे सरल मार्ग है।
प्रेमानंद जी महाराज के दिव्य विचार –
भगवान का नाम जपना –उनका कहना है कि भगवान का नाम लेने से मन शुद्ध होता है, शरीर से नकारात्मक विचार समाप्त हो जाते हैं जीवन में शांति आती है।
अहंकार का त्याग–यह कहते हैं अहंकार ही मनुष्य का ऐसा दुश्मन है कि मनुष्य को गलत रास्ते चुनने के लिए अहंकार मदद करता है इसलिए अहंकार को त्याग देना ही व्यक्ति असली जीवन है अहंकार ही मनुष्य को भगवान से दूर करता है।
सच्चा प्रेम–इनके अनुसार सच्चा प्रेम वही प्रेम है जो बिना स्वार्थ का हो । और इन्होंने सेवा भाव को सबसे बड़ा धर्म माना है।
प्रेमानंद जी महाराज इतने क्यों लोकप्रिय हुए हैं– सच्ची भक्ति ,सरल और स्पष्ट विचार, अहंकार रहित जीवन, सभी को समान दृष्टि से देखना, किसी जाति वर्ग या धर्म का भेदभाव नहीं करते हैं भगवान पर अपना संपूर्ण विश्वास करते हैं।
प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन –भगवान को पाने के लिए ज्ञान नहीं प्रेम चाहिए, जो जीवन में मिला है उसी में संतोष करें वही असली सुख है, नाम जप बड़ा से कोई साधन नहीं।
🚀लोगों ने यह भी पूछा है FAQ
✅प्रेमानंद जी महाराज का असली नाम क्या है?
अनिरुद्ध कुमार पांडे
✅प्रेमानंद जी महाराज का जन्म कब हुथा था?
30 मार्च 1969 को हुआ था।
✅क्या प्रेमानंद जी महाराज जिंदा है ?
हा
✅प्रेमानंद जी महाराज के गुरु कौन हैं?
श्री हित गौरांगी शरण जी महाराज
✅प्रेमानंद जी महाराज की पत्नी?
शादी नहीं हुई है
✅Premanand Ji Maharaj date of birth?
30 मार्च 1969
✅Premanand ji maharaj ka YouTube channel?
✅Premanand ji maharaj ka Instagram ID?
उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर जानकारी पसंद आए तो हमारी वेबसाइट www.jankarikila.com को फॉलो जरूर करिए।
!!!राधे कृष्णा!!!
0 टिप्पणियाँ